उमरिया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रवि मौसम 2021 में अधिसूचित फसलों का बीमा किसान 31 दिसंबर तक करा सकते हैं. उप संचालक कृषि आर के प्रजापति ने बताया कि किसान निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंक समिति में अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं.
31 दिसंबर तक फसल बीमा करा सकते हैं किसान - Umaria News
उमरिया के उप संचालक कृषि आर के प्रजापति ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रवि फसलों का बीमा किसान 31 दिसंबर तक करा सकते हैं.
अधिसूचित फसल में सिंचित गेहूं और चना शामिल
उप संचालक कृषि आर के प्रजापति का कहना है कि फसल बीमा योजना शासन द्वारा स्वैक्षिक की गई है. रवि मौसम के लिए प्रीमियम राशि स्केल आफ फाइनेंस का 1.5 प्रतिशत देय है. अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा एवं लोक सेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते हैं. ऋणि कृषकों का बीमा संबंधित बैंक के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रवि मौसम में पटवारी हल्का पर गेहूं सिंचित और चना फसलों को अधिसूचित किया गया है. किसानों से अनुरोध है कि जो किसान अपनी फसल का बीमा कराना चाहते हैं, वे 31 दिसंबर तक संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसल बीमा अवश्य कराएं.