चाइना के दीयों ने तोड़ी कुम्हारों की कमर, बाजार से गायब हुए मिट्टी के दीपक - potters news
चाइना और पीओपी के दीपक के चलन की वजह से मिट्टी के दीपक बाजार से गायब होते जा रहे हैं, इसकी वजह से कुम्हारों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
उमरिया। दीपावली के त्योहार पर हर घर को रोशन करने वाले मिट्टी के दीपक की जगह अब चायनीज दीयों ने ले ली है, मिट्टी के दीपक बाजार से गायब से होते जा रहे हैं. ज्यादातर चाइना और पीओपी के दीपक ही लोग खरीद रहे हैं. जिसके चलते कुम्हारों के आगे रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कुम्हारों का कहना है कि बाजार में चाइना के दीपक की बिक्री होने से उन्हें बहुत नुकसान होता है, उनकी आजिविका का साधन भी धीरे धीरे अब छिन रहा है. लोग बड़े शौक से चाइना के दीपक खरीद लेते हैं, जिससे मिट्टी के दीपक की मांग कम हो रही है और उनका रोजगार छिन रहा है.