उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से विस्फोटक पदार्थ रखने के आरोप में जिले की चंदिया पुलिस ने मौहार टोला के निवासी बबलू शाह को गिरफ्तार किया है, आरोपी के घर से 93 नग विस्फोटक पदार्थ, 30 मीटर विस्फोटक तार और 3 नग डेटोनेटर बरामद किया गया है. डीएसपी विवेक गौतम ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत कार्रवाई की गई है.
पुुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया विस्फोटक सामग्री, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा - उमरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उमरिया जिले की चंदिया पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके घर से 93 नग विस्फोटक पदार्थ, 30 मीटर विस्फोटक तार एवं 3 नग डेटोनेटर बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि बरामद की गई विस्फोटक सामग्री का उपयोग लंबे समय से आरोपी मछली मारने के काम मे करता था. सूत्रों की माने तो कोतवाली थाना अंतर्गत दुष्कर्म मामले में आरोपी ने पीड़िता के घर पर बम फेंका था, हांलाकि इस घटना मेंं कोई अनहोनी नहीं हुई, लेेकिन पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लिया और तफ्तीश के दौरान पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची. जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.
जानकारों की माने तो बरामद विस्फोटक सामग्री जिले में कॉलरी के अलावा पत्थर एवं मार्वल खदानों में प्रयोग होता है. पुलिस अब इस तफ्तीश में जुटी है कि गिरफ्तार आरोपियों के पास विस्फोटक सामग्री आखिर कहा से आई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी जनार्दन रेड्डी ने कहा है कि जिले में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री की बरामद करना बड़ी कामयाबी है