उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने प्रेस वर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के ऐसे छात्र जो वर्तमान में कक्षा 10वीं के बाद अपनी शिक्षा को जारी नहीं रख सकते हैं, उन्हें अगले 5 वर्षों में उच्चतर शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाया जाएगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल ने 59048 करोड़ रुपए की राशि को अनुमोदन प्रदान किया है जिसमें से केंद्र सरकार 35534 करोड़ रुपए (60%) खर्च करेगी और शेष राशि राज्य सरकारों द्वारा खर्च की जाएगी यह इसके मौजूदा प्रतिबद्धता प्रणाली को प्रतिस्थापित करेगी और महत्वपूर्ण स्कीम में केंद्र सरकार की भागीदारी अधिक होगी.