उमरिया। इटारसी में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में जिले की हॉकी टीम को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने माल्यार्पण कर जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय परिसर में सम्मानित किया. इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभाएं संसाधन की मोहताज नहीं होती, समय आने पर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से नहीं चूकती.
- खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम किया रोशन
कलेक्टर ने आगे कहा कि हॉकी टीम ने यह प्रतियोगिता जीतकर पूरे प्रदेश के सामने अपना लोहा मनवाया है. खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध कराने की जिला प्रशासन की प्राथमिकता होगी. यह भी प्रयास किए जाएंगे कि खिलाड़ियों को एस्ट्रोटर्फ मैदान मिल सके. जल्द ही इनके अभ्यास के लिए खेल मैदान उपलब्ध करा दिए जाएंगे. वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने कहा कि हॉकी खेल उमरिया का इतिहास रहा है. यहां से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है. अब हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में खेली जाती है, लेकिन जिले के युवा खिलाड़ियों ने धूल मिट्टी में अभ्यास कर जिस प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह अत्यंत सराहनीय है.
- कम अनुभव के बावजूद खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन