उमरिया। पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति में सरलीकरण की मांग काफी दिनों से उठ रही है, इसे लेकर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने धरना-प्रदर्शन किया, और नियमों में बदलाव कर इसे सरल बनाने की मांग की, साथ ही टीचर्स एसोसिएशन ने तहसीलदार को सीएम शिवराज और पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा.
पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति में सरलीकरण की मांग, सौंपा ज्ञापन - पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति
पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति में सरलीकरण की मांग को लेकर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर संगठन के नेताओं ने प्रदेश में जनवरी 2005 के बाद लागू की गई एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षक, गुरुजी के रूप में की गई सेवा को पुरानी पेंशन व ग्रेजुएटी के लिए गणना में लिये जाने, शिक्षक की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को शिक्षक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति आसानी से मिल सके, इसके अलावा कई अन्य मांगे भी रखी. इस दौरान संजय पांडे, वीरेंद्र गर्ग, सुनील त्रिपाठी, रावेंद्र सिंह, प्रभात त्रिपाठी, अनिल द्विवेदी, बीना सिंह, ज्योति जायसवाल सहित शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे.