उमरिया। दुनियाभर में बाघों के लिए मशहूर उमरिया जिले के टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में एक मादा बाघिन की मौत का मामला सामने आया है. घटना धमोखर रेंज के पनिहाई नाला के पास की बताई जा रही है, जहां गस्ती दल के लोगों ने मृत बाघिन का शव देखा और सूचना प्रबंधन को दी. जिसके बाद पार्क का अमला मौके पर पंहुचा और शव का परीक्षण कर बाघिन के मौत की वजह समझने की कोशिश की गई.
उमरिया: बांधवगढ़ में बाघिन की मौत, जांच में जुटा प्रबंधन
उमरिया जिले के टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में एक मादा बाघिन की मौत का मामला सामने आया है. ये घटना धमोखर रेंज के पनिहाई नाला के पास की बताई जा रही है, जहां गस्ती दल ने मृत बाघिन का शव देखा और प्रबंधन को इसकी सूचना दी. फिलहाल प्रबंधन जांच में जुटा हुआ है.
वयस्क बाघिन की संदिग्ध मौत
ये भी पढ़े-पन्ना टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ दिखी बाघिन, तीन को और दे सकती है जन्म
पार्क अमला ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ चिकित्सकों के दल से बाघिन का पीएम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. पार्क के अफसर घटना को बाघों के आपसी संघर्ष से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं बाघिन के शिकार की आंशका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही ये बात साफ हो पाएगी कि, बाघिन के मौत आखिर कैसे हुई.