उमरिया।बीरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के सुंददादर गांव से लगे जोहिला नदी में बीती 14 जुलाई की शाम मछली पकड़ने गए एक युवक और एक बच्चा गहरे पानी में बह गया था, जिनका शव बरामद किया गया है. सुबह करीब 9 बजे पॉवर प्लांट डैम के इशनपुरा घाट से होमगार्ड और पाली पुलिस की टीम ने शव को बरामद किया है.
जोहिला नदी में बहे एक युवक और बच्चे की लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस - नदी में मिला शव
बीरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के सुंददादर गांव से लगे जोहिला नदी में बीती 14 जुलाई की शाम मछली पकड़ने गए एक युवक और एक बच्चा गहरे पानी में बह गया था, जिनका शव बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत सुंदरदादर के घाटा टोला में निवासरत गंगा अगरिया अपने बेटे और पड़ोस के एक बच्चे के साथ जोहिला नदी में मछली पकड़ने गया था. जब नदी के बीच में मछली पकड़ रहे थे, तभी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा. उस दौरान गंगा ने अपने बेटे को नदी से बाहर निकाला और दोबारा पड़ोस के लड़के को निकालने के लिए गया. इस दौरान नदी के पानी का बहाव और तेज हो गया, जिससे दोनों नदी में बह गए.
इसकी सूचना पुलिस को दी गई, टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरु किया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला. दूसरे दिन जिला मुख्यालय से पहुंची होमगार्ड, स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू शुरू किया. जहां तीसरे दिन दोनों का शव करीब 10 किलोमीटर दूर इशनपुरा घाट पर मिला है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.