मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटकी मिली लाश, पुलिस पर लगे प्रताड़ना के आरोप

उमरिया कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम ददरौंड़ी में सियाशरण द्विवेदी की पेड़ पर लटकती लाश मिली है, जिसके बाद ग्रामीणों आक्रोश है, वहीं परिजनों ने पुलिस पर प्रताणना के आरोप लगाए हैं.

Dead body found on tree in suspicious condition in Dadarundi Umaria
पेड़ पर लटकी मिली लाश

By

Published : Jan 27, 2021, 3:03 AM IST

उमरिया। जिले में मंगलवार सुबह जहां गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा रहा था, वही कोतवाली थानांतर्गत ग्राम ददरौड़ी के द्विवेदी में मातम छाया हुआ था. क्यों परिवार मुखिया सियाशरण द्विवेदी की पेड़ पर लटकती लाश मिली थी. मामला सामने आने के बाद आई पुलिस का विरोध भी हुआ और परिवार ने प्रताणना के आरोपी भी लगाए.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस एक मामले में लगातार पूछतांछ के नाम पर प्रताणित कर रही थी. पूछताछ के नाम पर आए दिन विजयराघवगढ़ थाना ले जाकर जिले के बाहर की पुलिस लागातर मारपीट और मानसिक प्रताड़ित करती थी.

जिले के बाहर की पुलिस की दखल

जिले के बाहर की पुलिस कैसे लगातार लोगों को प्रताडित कर रही है, लेकन उमरिया पुलिस का पूरा सूचना तंत्र ध्वस्त नजर आ रहा है. उमरिया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फोरेंसिक टीम के माध्यम से बारीकी से जांच कराई जाएगी और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. वहीं कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.

क्या है मामला

सियाशरण द्विवेदी की बहु के भाई का सिंगौड़ी में ही किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर वो कहीं चला गया है. उन्ही की खोज में युवती के परिजन सियाशरण द्विवेदी के घर आए और युवक की जानकारी चाही, लेकिन जानकारी न होने की बात कहे जाने पर उन्होंने सियाशरण द्विवेदी और उनकी बहु पर ही केस कर दिया.

सियाशरण द्विवेदी की बहु ने आरोप लगाया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही पूछताछ के नाम पर आए दिन विजयराघवगढ़ थाना ले जाकर जिले के बाहर की पुलिस लागातर मारपीट और मानसिक प्रताड़ित करती रही है. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले मुझे और मेरे ससुर को पुलिस अलग अलग दो गाड़ियों में लेकर जबरजस्ती विजयराघवगढ़ पुलिस उठा ले गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details