उमरिया। जिले के पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 3 में एक मृत कौआ मिला है, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक रानी मोहल्ला निवासी सुरेश ठाकुर के आवास के ऊपर छत में तीन कौआ गंभीर अवस्था मे गिरे मिले, जिसमे दो कौआ लड़खताते उड़ गए वही एक कौआ घटना स्थल में ही दम तोड़ दिया.
मृत अवस्था मे मिला कौआ, इलाके में दहशत का माहौल - पाली नगर पालिका
जिले के पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 3 में एक मृत कौआ मिला है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
मृत अवस्था मे मिला कौआ
मृत कौआ को परीक्षण के लिए भेजा गया भोपाल
स्थानीय लोगों ने मृत पाए गये कौआ की जानकारी कलेक्टर सहित पशु चिकित्सक तक पहुंचाई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत कौआ को अपने कब्जे में लेकर उसे परीक्षण के लिए भोपाल भेज दिया है. इस सम्बंध में पशु चिकित्सक बी पी द्विवेदी ने कहा कि जांच उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा कि कौआ के मरने की बजह क्या है. बहरहाल क्षेत्र की यह पहली घटना थी जो वर्ल्ड फ्लू के आहट के बाद सामने आई है.