उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में बीते दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल प्रभावित हुई है. क्षेत्र के किसान प्राकृतिक आपदा की मार से जूझ रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.
बारिश और ओलावृष्टि से फसल हुई चौपट, किसानों की मदद नहीं कर रहा प्रशासन - फसल
उमरिया में बीते दिनों से तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं प्रशासन किसानों की मदद के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
गौरतलब है कि बीते दिनों से बारिश तूफान और ओलावृष्टि से दलहन,तिलहन,गेहूं सब्जी की फसल प्रभावित हुई है. साथ ही आम के फूल गिरने से आम के वृक्षों को भी नुकसान हुआ है. सब्जी के किसानों को हुए नुकसान के कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है. उनके जीवकोपार्जन पर बड़ा असर देखने को मिला है.
एक तरफ प्रदेश की सरकार किसानों के हित की बात कर रही है. वहीं स्थानीय जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वही बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित किसानों को जल्द राहत देने की अपील की.