उमरिया। पूरे देश में कोरोना महामारी फैली है. कोई अपनों को बचाने में जुटा है तो कोई परायों की मदद के लिए दिन रात एक किये हुए हैं. इन सब के बाद भी देश भर को अपने कंधों पर उठाकर हिम्मत जुटाने वाले हमारे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और सफाई कर्मचारी इस विपदा की घड़ी से भरसक प्रयास करने वालों को देश कभी नहीं भूलेगा.
कभी नहीं भूलेगा
लगातार 8 घंटे तक पीपीई किट में बंद रहकर मानव सेवा से पीछे नहीं है, जो शायद एक साधारण मनुष्य के लिए इतनी देर तक मास्क लगाना भी संभव नहीं है. नहीं भूलेगें हम उन वीर पुलिस जवानों को जो आज अपना परिवार छोड़कर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए कदमताल कर रहे हैं, हर गली हर गांव के कोने तक पहुंच कर लोगों को सुरक्षा देने वाले उन पुलिस जवानों को देश नहीं भूलेगा.
12-12 घंटे पीपीई किट पहनकर काम कर रहे वॉरियर्स
घर परिवार को पीछे रखते हुए उमरिया जिला अस्पताल में अपनी दिन रात सेवा देने वालों ने कभी यह नहीं सोचा था कि हमारा भी परिवार है, बच्चे हैं, बुजुर्ग माता पिता है, जिन्हें हमारी वजह से तकलीफ उठानी पड़ सकती है. इन सबके बाद भी मानव सेवा को धारण किये हुए 12-12 घंटे पीपीई किट में बंद रहते हुए कोरोना महामारी में लोगों की सेवा मे जुटे रहने वाले हमारे सभी डाक्टर्स, नर्स और वार्ड वॉय जो बिना हिचकिचाहट के लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
TIKAMGARH: SDM से परेशान बीजेपी नेता ने CM से मांगी इच्छामृत्यु
हर दम मदद के लिए तैयार
इन सब से परे इस घातक बीमारी में सफाई का विशेष ख्याल रखने वाले सुपरवाइजर सफाई के साथ-साथ भर्ती मरीजों को खाना देना, ऑक्सीजन के सिलेंडर लगाने से लेकर उनकी अन्य समस्या को हल करने में सौरभ सोनी, शुभम यादव, संदीप सिंह गहरवार और अजय कोल की भूमिका सरानीय है. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा स्वयं सड़क पर उतरकर लोगों को समझाइश देने, घरों में रहने, मास्क का उपयोग करने, हाथों को बार-बार सेनेटाईजेशन करने की सलाह देने की समझाईश आम जनों को देने की सराहना सर्वत्र की जा रही है.