मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा - Congress President Sonia Gandhi

कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ने सोनिया गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को त्याग पत्र देते हुए कहा कि वह मध्यप्रदेश सरकार के घटनाक्रम से आहत होकर सिंधिया के प्रति आस्था और विश्वास को लेकर इस्तीफा दे रही है.

Congress leader Gyanvati Singh resigned from Congress
कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ने कांग्रेस से दिया त्याग पत्र

By

Published : Mar 18, 2020, 12:30 PM IST

उमरिया। कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थकों का पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. उसी क्रम में उमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष और मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया है.

कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिए गए त्याग पत्र में कहा कि वह मध्यप्रदेश सरकार के घटनाक्रम से आहत होकर सिंधिया के प्रति आस्था और विश्वास को लेकर इस्तीफा दे रही है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक है. जो सिंधिया के करीबी नेताओं में गिनी जाती है. ऐसा नहीं है की वह ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक है बल्कि सिंधिया भी उनके शुभचिंतक के रूप में देखे गए है.

कांग्रेस में रहते हुए शिवराज पर साधा था निशाना

कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया था और सिंधिया के प्रति स्नेह और समर्पण दिखाया था.

सिंधिया के समर्थन में बोली कांग्रेस नेत्री

कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ने कहा कि वे सिंधिया के साथ कल भी थी आज भी है और हमेशा उनके साथ रहेंगी. क्योकि उनका संबंध सिंधिया परिवार से है. वहीं सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से त्याग पत्र देने वाली ज्ञानवती सिंह के बारे में जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि ज्ञानवती सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details