उमरिया। कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थकों का पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. उसी क्रम में उमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष और मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया है.
कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिए गए त्याग पत्र में कहा कि वह मध्यप्रदेश सरकार के घटनाक्रम से आहत होकर सिंधिया के प्रति आस्था और विश्वास को लेकर इस्तीफा दे रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक है. जो सिंधिया के करीबी नेताओं में गिनी जाती है. ऐसा नहीं है की वह ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक है बल्कि सिंधिया भी उनके शुभचिंतक के रूप में देखे गए है.