मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गोडसे की राह पर BJP, फैला रही नफरत- मुकुल वासनिक

By

Published : Jan 30, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 10:40 PM IST

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक 28 से 30 जनवरी तक आदिवासी अंचल के दौरे पर हैं. आज शहीद दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.

Congress in charge Mukul Wasnik
कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक

उमरिया। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक 28 से 30 जनवरी तक आदिवासी अंचल के दौरे पर हैं. उसी तारतम में आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए वह सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोडसे विचारधारा से जुड़ी भाजपा सरकार देश में हिंसा, द्वेष और नफरत ही फैला सकती है.

कांग्रेस कार्यकर्ता हो रहे प्रताड़ित

विंध्य एवं बुंदेलखंड प्रभारी संजय कपूर ने भाजपा शासित प्रदेश सरकार को लोकतंत्र की हत्या कर सरकार बनाने का आरोप लगाया. वहीं मध्य प्रदेश महासचिव राजकुमार पटेल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है. अनर्गल परेशान कर रही है, जिसका हम इसका विरोध करते है.

किसानों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार
पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है. किसानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप देश में सबसे बड़ा आंदोलन किसान कर रहा है.

मुकुल वासनिक, कांग्रेस प्रभारी
आदिवासी वोट बैंक पर नजरकांग्रेस के सामने सबसे बड़ा टास्क आदिवासी वोट बैंक को अपने साथ बनाए रखना है. यही कारण है कि प्रदेश प्रभारी आदिवासी बहुल जिलों का दौरा कर रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की आदिवासी बाहुल्य 47 में से 31 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी. ये रहे उपस्थितकांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्य प्रदेश महासचिव एवं पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, विंध्य एवं बुंदेलखंड प्रभारी संजय कपूर, विधायक नारायण पट्टा, कोतमा विधायक सुनील सराफ, पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Last Updated : Jan 30, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details