मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हमारा घर, हमारा विद्यालय' कार्यक्रम के तहत 'मोहल्ला कक्षा' का संचालन - शासकीय प्राथमिक शाला पाली

पाली विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पाली में प्राचार्य विनोद पांडेय के मार्गदर्शन में 'मोहल्ला कक्षा' का संचालन सामुदायिक भवन में किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते शालाओं में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की कक्षाएं 31 मार्च तक संचालन बंद है.

Mohalla class
मोहल्ला कक्षा

By

Published : Feb 22, 2021, 4:48 AM IST

उमरिया। शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है. देश की भावी पीढ़ी तैयार करनें का दायित्व उन्हीं का ही है. 'हमारा घर, हमारा विद्यालय' कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही है. पाली नगर पालिका परिषद के विभिन्न विभागों में शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षाओं का संचालन घर-घर संपर्क कर किया जा रहा है.

  • बढ़ने लगी छात्रों की संख्या

घर घर कक्षाओं का संचालन संभव नही हो पाने की स्थिति में प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका ज्योति जायसवला ने शाला परिसर स्थित सामुदायिक भवन में मोहल्ला कक्षा का संचालन प्रारंभ किया. शिक्षकों द्वारा रोचक एवं मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से कक्षाओ का संचालन करने से विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ने लगी है.

कोरोना के कहर के बीच 'हमारा घर'-'हमारा विद्यालय' अभियान की शुरूआत

  • प्राचार्य ने वितरित की शिक्षण सामग्री

शिक्षकों की पहल को देखते हुए प्राचार्य विनोद पाण्डेय एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वयं के व्यय पर पेसिंल बाक्स, पेसिंल, रबर, कटर आदि का वितरण किया. इस अवसर पर एपीसी डॉ बृजेश शर्मा, प्राचार्य सरिता जैन, एपीसी संजय पाण्डेय, त्रिवेणी सोनी, सुभाष धुर्वे, नरेश चतुर्वेदी, ज्योति जायसवाल, राम खिलावन, कुसुम पाठक एवं मयूरी तिवारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details