मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल के नुकसान को लेकर कमिश्नर ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश - Crop damage

रविवार को उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में कमिश्नर आरबी प्रजापति ने बैठक की. जिसमें किसानो को पहुंचे नुकसान का आंकलन करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

commissioner-took-meeting-regarding-crop-damage-in-birsinghpur-pali-of-umaria
फसल नुकसानी को लेकर कमिश्नर ने ली बैठक

By

Published : Mar 15, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 11:54 PM IST

उमरिया। बिरसिंहपुर पाली में बीते दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल प्रभावित हुई है. वहीं सब्जी की खेती करने वाले किसानों को कुछ ज्यादा ही नुकसानी का सामना करना पड़ रहा हैं. इस संबंध में ईटीवी भारत ने किसानों का दर्द बयां करते हुए प्रमुखता से खबर का प्रसारण कर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया था. जिसके बाद आज रविवार छुट्टी के दिन ही शहडोल संभाग के कमिश्नर आरबी प्रजापति पाली जनपद कार्यालय पहुंचे और सभी जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

फसल नुकसानी को लेकर कमिश्नर ने ली बैठक

कमिश्नर ने जिम्मेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वो मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन करते हुए प्रकरण बनाये और पीड़ित किसानों की हर सम्भव मदद कर उन्हें राहत प्रदान करें. कमिश्नर आर बी प्रजापति ने इस दौरान बड़े ही सख्त लहजे में कहा कि फसलों के नुकसानी कार्रवाई में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में प्रमुख रुप से राजस्व, कृषि विभाग के अधिकारियों सहित सभी ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 15, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details