उमरिया। शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉक्टर अशोक भार्गव और आईजी जी जनार्दन ने उमरिया मुख्यालय में जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक ली. जिसमें जिले के कलेक्टर एसपी समेत सभी विभाग प्रमुख मौजूद रहे.
कमिश्नर IG ने ली अधिकारियों की बैठक, कानून व्यवस्था का पालन कराने के निर्देश - शहडोल संभाग
शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉक्टर अशोक भार्गव और आईजी जी जनार्दन ने उमरिया मुख्यालय में जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक ली.
कमिश्नर ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने विभागों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वहीं सोशल डिस्टेंस लॉकडाउन के पालन कराने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाये रखने की बात कही. गरीबों को राशन की व्यवस्था सब्जी मंडी संचालन व्यवस्था नगरों में साफ सफाई व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा व्यवस्था आदि के बारे में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान विश्राम गृह में बैठक लेकर वन्य प्राणियों के सुरक्षा के संबंध में चर्चा की.कमिश्रर अशोक भार्गव ने जिला चिकित्सालय पीटीएस समेत नगर भ्रमण कर निरीक्षण किया और पत्रकारों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया. आईजी जी जनार्दन ने जिले में कानून व्यवस्था का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए.