अतिकुपोषित बच्चियों के परिजनों को कलेक्टर ने लगाई फटकार, अधिकारियों को दिए निर्देश - malnourished girls in umariya
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी उमरिया के कच्छरवार गांव की दो अतिकुपोषित बच्चियों के परिजनों से मिले, जहां उन्होंने मसूमों को एनआरसी में भर्ती नहीं करने पर उनको फटकार लगाई. साथ ही तत्काल मीटिंग बुलाकर जिले से कुपोषण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
उमारिया। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के ग्राम कच्छरवार में कलेक्टर ने जन चौपाल लगाई. इस दौरान उन्हें गांव में दो अतिकुपोषित मासूम बच्चियों के होने की जानकारी लगी. कलेक्टर ने तत्काल पैदल मासूमों के घर का रुख किया और उनके घर पहुंचकर परिजनों से भेंट की और कुपोषित बच्चियों को एनआरसी में भर्ती नहीं कराने पर फटकार लगाई.
Last Updated : Jan 17, 2020, 10:10 AM IST