मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता को किया जागरुक - मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले

उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने देर रात शहर के गांधी चौक से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया और लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी गई.

umaria
कलेक्टर संजीव श्रीवास्त

By

Published : Sep 24, 2020, 11:44 AM IST

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने देर रात जिला मुख्यालय उमरिया के गांधी चैक पर आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम की समझाईश दी. कलेक्टर उमरिया ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेसिंग का पालन है.

उमरिया कलेक्टर ने लोगों से कहा कि बिना काम के अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें, जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करेंं, व्यापारियों और आम लोगों को भी मास्क का उपयोग करने की समझाईश दी गई. उन्होंने दुकानदारों से रात आठ बजे के बाद दुकान बंद करने और दुकानों के बाहर या आस-पास कचरा नहीं फेंकने, सफाई बनाए रखने की समझाईश दी.

रात्रि कालीन भ्रमण के दौरान एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले के साथ ही उनका स्टाफ उपस्थित रहा. इस दौरान राजस्व और नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों का चालान काटा और उन्हें मास्क वितरित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details