उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय क्षेत्रों में बेतरतीब तरीके से पड़ी निर्माण सामग्री जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है को तत्काल हटवाने के निर्देश संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए हैं.
सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री को हटवाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश - Umaria
शहर की यातायात व्यस्थाओं को लेकर लगातार उमरिया शहर मीडिया की सुर्खियां बनता रहता है.
![सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री को हटवाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश to remove the material lying on the road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10496826-596-10496826-1612437056851.jpg)
सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री
कलेक्टर ने नगर भ्रमण के दौरान पाया कि जिला मुख्यालय उमरिया नगर पालिका अंतर्गत कैम्प,पुराना पड़ाव,खलेसर,छटन कैम्प,झिरिया मोहल्ला सहित अनेक वार्डो में निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से पड़ी हुई हैं.
इसके अलावा कई वार्डो में तो वार्डवासी मकान के सामने की नाली एवम सड़क मे अतिक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने अतिक्रमण एवं निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिए हैं.