उमरिया:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में 800 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे वितरण करेंगे. सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं. शिवराज सिंह चौहान 25 नवंबर को करकेली जनपद पंचायत के ग्राम डगडौआ में आयोजित जन जातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है.
800 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में 800 हितग्राहियों को वन अधिकार का पट्टा वितरित करेंगे. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया था.
इवेंट की राजनीति करते हैं शिवराज, सड़कों पर उतरकर देखेंगे तो हकीकत पता चलेगीः कमलनाथ