उमरिया। जिले के करकेडी जनपद पंचायत के डगडौआ गांव में 15 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा 9 नवंबर को 12 बजे वीसी के माध्यम से दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
15 नवंबर को उमरिया दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल - उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव
जिले के करकेडी जनपद पंचायत के डगडौआ गांव में 15 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.
गौरतलब है कि आदिवासी स्वतंत्रा सेनानी बिरसा मुंडा द्वारा जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ी गई थी. अंग्रेजों की गोलियों के सामने तीर कमान से लड़ने वाले बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को हुआ था. उनके जन्मदिन को देशभर में बिरसा मुंडा जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस बार इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. इस बार होने वाले आयोजन को लेकर उमरिया कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिलान्यास एवं लोकार्पण से संबंधित कार्यों की सूची की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.