मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के 106 करोड़ के घोटाले पर बोले सीएम शिवराज, कहा-, 15 महीनों में प्रदेश को सिर्फ 'लूटा' - Vallabh Bhavan Bhopal

मध्यप्रदेश में तेजी से आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े हैं. इसलिए यह जरुरी है कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए. कमलनाथ के 106 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर सीएम से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो पहले ही कह रहे थे कि भोपाल के वल्लभ भवन को दलालों की मंडी में बदल दिया था. सीएम ने कहा कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Nov 25, 2020, 3:30 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 6:22 AM IST

उमरिया।अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो अहम बैठक ली. जिसमें सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि उन्होंने उमरिया से ही अपने मंत्री साथियों के साथ वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. मध्यप्रदेश में तेजी से आ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े हैं. इसलिए यह जरुरी है कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए. शिवराज सिंह ने कहा कि उमरिया में कोरोना के मामले ज्यादा नहीं है लेकिन इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, विदिशा और रतलाम जिले में बहुत ही सावधानी की जरुरत है. इसलिए राज्य सरकार की ओर से आवश्यक निर्देश दिए हैं. क्राइसेस मैनेजमेंट ने यह तय है कि इन जिलों में रात के समय ज्यादा भीड़ नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना बढ़ेगा वहीं छोटे कंटेंटमेंट बनाए जाएंगे. ताकि उनके अंदर और बाहर कोई आ जा ना सके.

मध्यप्रदेश को 15 महीने लूटा है- सीएम शिवराज सिंह

शादी नहीं रोकी जाएंगी

सीएम शिवराज ने कहा कि जिनके संबध तय हो गए हैं तो शादी विवाह तो जरुर होंगे. उनको सरकार नहीं रोकेगी. लेकिन शादी में कितने लोग शामिल होंगे, इसके लिए अलग अलग जिलों में निर्धारित की है. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप यह तय करेगा कि क्षेत्र में कोरोना को रोकने के लिए क्या-क्या उपाए किए जाएं. सीएम ने इस दौरान लोगों से एक बार फिर से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं.

कोरोना के मामले में सर्तक रहने की जरुरत है- सीएम शिवराज

सीएम जनजाति गौरव दिवस के मौके पर करेंगे घोषणाएं

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि दूसरी बैठक में इस बात पर चर्चा की गई है कि वनों से रोजगार के अवसर कैसे बढ़ाएं जाएं. वन्य और वन्य प्राणी के लिए कैसे रोजगार का रास्ता खोले जाए. सीएम ने कहा कि इसके लिए बैठक में महत्वर्पूण फैसले लिए गए हैं. जिसमें वनीकरण से रोजगार पैदा करने की बात हो, पर्यटन को बढ़ाने का मामला हो, यह सब बैठक में फैसले बैठक में लिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को जनजाति गौरव दिवस पर इन सभी का ऐलान किया जाएगा. वनों में रहने वाले लोगों की जिंदगी कैसे आसान हो, वन ग्रामों में सभी प्रकार की सुविधा के लिए बैठक में फैसले किए गए हैं. सीएम ने कहा कि इन सभी बातों को लेकर बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में घोषणा की जाएगी.

वल्लभ भवन को दलालों की मंडी में बदल दिया था

कमलनाथ ते 106 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर सीएम से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो पहले ही कर रहे थे कि भोपाल के वल्लभ भवन को दलालों को मंडी में बदल दिया था. अब तो एक एक तथ्य निकलकर आ रहे हैं. जो कुछ हुआ है वह जनता के सामने हैं. इसलिए जो भी वैधानिक कार्रवाई गड़बड़ी पर की जा सकेगी कि जाएंगी. सीएम शिवराज ने कहा कि हम जो कहते थे कि मध्यप्रदेश को 15 महीनों में लूटा है यह बात बिल्कुल सही है. वहीं सीएम ने जाते जाते कहा कि बांधवगढ़ में बाघ की मौतों को लेकर जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 25, 2020, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details