उमरिया।जिले के वरिष्ठ अधिकारियों नेरविवार को बिरसिंहपुर पाली के ऐतिहासिक सगरा तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया.स्वच्छ भारत अभियान के तहत उमरिया की युवा टोली ने सगरा तालाब से पॉलीथिन प्लास्टिक मलवा आदि बाहर कर तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया. जिला कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया. स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को तालाब से बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया है.
तालाब की सफाई: स्वच्छता अभियान के तहत तालाब के किनारे अत्यधिक मात्रा में पड़ी हुई पॉलीथीन व प्लास्टिक को हटाया गया. टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि तालाब के तीनों घाटों में आमजन के द्वारा फूल मालाओं व पूजन सामग्री का विसर्जन किया जाता है लेकिन जिन पॉलीथीन के बैग में रखकर ये सामग्री लाई जाती है उन बैग को भी वहीं किनारे फेंक दिया जाता है. इन घाटों को पॉलीथीन व प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास किया गया.