उमरिया। चंदिया नगर पारिषद में सफाईकर्मियों ने सीएमओ पर पैसे लेकर नियमित करने का आरोप लगाया है. सफाई कर्मियों का कहना हैं कि पैसे लेकर वरिष्ठता सूची दरकिनार कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके संबंध में सफाई कर्मियों ने कलेक्टर सहित कमिश्नर से शिकायत की है.
सफाईकर्मियों ने सीएमओ पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप, कहा-नियमित करने को लिए 70 हजार रुपये - कलेक्टर
दिया नगर पारिषद में सफाईकर्मियों ने सीएमओ पर 70,000 रुपये रिश्वत लेकर नियमित करने का आरोप लगाया है. जिसके संबंध में सफाई कर्मियों ने कलेक्टर सहित कमिश्नर से शिकायत की है.
सफाईकर्मियों का आरोप है सीएमओ ने वरिष्ठता सूची के आधार पर नियमित नहीं किया है.सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनसे भी नियमित करने के लिए 70,000 रुपये की मांग की गई थी. जिसने रकम चुका दी उसे नियमित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होने उनसे बदसलूकी की.
प्रभारी सीएमओ ने का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. ये प्रकरण पहले छानबीन समिति में गए हैं, उसके बाद ही जो नाम आदेश में आये है उसी तरह सफाईकर्मियों को नियमित किया गया है.