उमरिया। रविवार की दोपहर एक्सीडेंट में गम्भीर रूप से घायल मासूम की मौत हो गयी है. जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की लापरवाही पर भड़क गए और मासूम के शव को परिसर में रख विरोध करते रहे, बाद में पुलिस के बीचबचाव के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि, बाद में परिजनों ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को डॉक्टर्स पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. जिस पर कलेक्टर ने दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान मृतक के पिता नरेश यादव सहित तमाम परिजन व पड़ोसी मौजूद रहे.
परिजनों का आरोप, डॉक्टर्स की लापरवाही से गई बच्चे की जान - Child dies in Umaria
उमरिया जिले के चंदिया अंतर्गत ग्राम सलैया में एक्सीडेंट में घायल एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों इसके लिए डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
रविवार को चंदिया अंतर्गत ग्राम सलैया निवासी नरेश यादव अपनी पत्नी और बेटे यादव के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, इस घटना में वाहन चालक के पैर सहित शरीर में कई जगह चोटें आई, जबकि चालक के बेटे के सिर सहित शरीर के कई हिस्से में चोट आई थी. घटना के बाद किसी तरह उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर भर्ती किया गया.
मृतक के परिजन कमलेश ने बताया कि अस्पताल में किसी डॉक्टर्स ने उसे नहीं देखा, बाद में उसको खून की उल्टियां होने लगी, हालत खराब हो रही थी, मामला ज्यादा बिगड़ने पर उसे रेफर कर दिया गया और इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक के अन्य परिजनों का कहना है कि जिला अस्पताल में ही मासूम को डॉक्टर्स देखते और प्रॉपर देख रेख करते तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी.