उमरिया।मानपुर जनपद के ग्राम कठार के पास यात्रियों से भरी बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक चार माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि करीब 12 यात्री घायल हो गये.
यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 माह की मासूम की दर्दनाक मौत - उमरिया न्यूज
उमरिया जिले में मानपुर जनपद के ग्राम कठार में बस पलटने से एक चार माह की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि करीबन 12 यात्री घायल हो गए.
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक एमपी 54पी 0285 परिहार बस बिजौरी से पाली की ओर जा रही थी. इसी दौरान ग्राम कठार के पास बस अचानक अनियंत्रित हो कर खेत में पलट गई. दुर्घटना मे 4 माह की मासूम मोनिका पिता रज्जू बैगा फंस कर रह गई. जिससे उसकी मौत हो गई.वहीं कई अन्य यात्री घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से मानपुर व जिला अस्पताल लाया गया है. पुलिस ने इस मामले मे प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बस में सवार यात्रियों की मानें तो ड्राइवर काफी तेज बस चल रहा था. सवार यात्रियों ने उसे काफी मना भी किया पर अपनी धुन में ड्राइवर ने किसी की नहीं मानी और एक मोड़ में जाकर काफी तेजी से बस को मोड़ा दिया जिससे बस का नियंत्रण बिगड़ गया और बस पलट गई.