मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री संजय पाठक के रिसॉर्ट पर चला बुल्डोजर, ऑपरेशन लोटस 2.0 के बाद एक्शन में सरकार - उमरिया न्यूज

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में संजय पाठक द्वारा पूर्व में अवैध रूप से बनवाए गए रिसॉर्ट पर छापामार कार्रवाई की गई है.

Bulldozer on Sanjay Pathak's resort
संजय पाठक के रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर

By

Published : Mar 7, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 5:04 PM IST

उमरिया। पिछले 3 से 4 दिनों से चल रही प्रदेश की राजनीति की उठापटक में अब नया मोड़ सामने आया है, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा के यहां छापामार कार्रवाई के बाद प्रदेश के उमरिया जिले अंतर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा पूर्व में अवैध रूप से बनवाए गए रिसॉर्ट पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई है.

संजय पाठक के रिसॉर्ट पर चलाया गया बुलडोजर

उमरिया कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और प्रशासनिक अमले ने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता संजय पाठक के सायना इंटरनेशनल नाम के रिसोर्ट पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की है. संजय पाठक द्वारा उक्त रिसोर्ट बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि पर अतिक्रमण करके बनाया गया था, यह मामला काफी दिनों से जांच में चल रहा था, जिस पर अभी से कुछ देर पहले कलेक्टर सहित राजस्व और प्रशासनिक अमला वाहनों के साथ वहां पर पहुंचा और उसे तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

रिसोर्ट पर मौजूद प्रशासनिक अमला

प्रथम चरण में रिसोर्ट के बाहरी क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनों से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ताला रोड स्थित साइना इंटरनेशनल पर यह कार्रवाई अभी भी जारी है.

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद
Last Updated : Mar 7, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details