मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत खदान की लड़ाई में गई एक की जान, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

रेत व्यवसाय के वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

By

Published : Dec 15, 2019, 12:03 AM IST

Bloody struggle in the battle
वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष

उमरिया। रेत व्यवसाय के वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तकरीबन दोनों पक्ष के दो दर्जन लोग शामिल थे. जो कि घटना के बाद से फरार है.मृतक युवक सतेन्द्र उपाध्याय करकेली गांव का रहने वाला था. जबकि दोनों घायल वीरेन्द्र सिंह सेंगर उमरिया और आलोक सिंह सेंगर करकेली को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है.

इस पूरे गोलीकांड का मास्टर माइंड पवन पाठक नामक हिस्ट्रीशीटर शूटर को माना जा रहा है. जो कि पिछले एक महीने से जिले में सक्रिय था.बाबजूद इसके पुलिस सोती रही और वारदात हो गई. इसके के साथ रेत कारोबारी नीरज त्रिपाठी और शशिकांत शुक्ला को नामजद आरोपी बनाये गये है,लेकिन सभी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details