उमरिया। रेत व्यवसाय के वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तकरीबन दोनों पक्ष के दो दर्जन लोग शामिल थे. जो कि घटना के बाद से फरार है.मृतक युवक सतेन्द्र उपाध्याय करकेली गांव का रहने वाला था. जबकि दोनों घायल वीरेन्द्र सिंह सेंगर उमरिया और आलोक सिंह सेंगर करकेली को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है.
रेत खदान की लड़ाई में गई एक की जान, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल - sand mine in umariya
रेत व्यवसाय के वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष
इस पूरे गोलीकांड का मास्टर माइंड पवन पाठक नामक हिस्ट्रीशीटर शूटर को माना जा रहा है. जो कि पिछले एक महीने से जिले में सक्रिय था.बाबजूद इसके पुलिस सोती रही और वारदात हो गई. इसके के साथ रेत कारोबारी नीरज त्रिपाठी और शशिकांत शुक्ला को नामजद आरोपी बनाये गये है,लेकिन सभी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है.