उमरिया।जंगल का एक ही नियम है, जो ताकतवर है वही जिंदा रहेगा. आज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज में भूख मिटाने के लिए मादा तेंदुआ ने बछड़े का शिकार किया. वह बछड़े को खा ही रही थी. इस बीच बाघिन वहां पहुंच गई. उसने शिकार पर अपना हक जताते हुए तेंदुए पर हमला कर दिया. बाघिन और तेंदुए के बीच खूनी संघर्ष चला. इसमें तेंदुए की मौत हो गई. मादा तेंदुए की उम्र करीब ढाई से तीन वर्ष बताई गई है.
खूनी संघर्ष में तेंदुए की मौत
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम ने बताया कि पतौर रेंज के कसेरू बीट के कक्ष क्रमांक 192 बी बमेरा कसेरू मार्ग के किनारे मादा तेंदुए का शव मिला है. घटनास्थल सील कर स्निफर डॉग बैली की मदद से जांच की गई. घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर पर बछड़ा का भी शव मिला. उसके शरीर के ज्यादातर हिस्से को खा लिया था. पास ही मादा बाघ के पग चिह्न भी मिले हैं. बछड़े के शव को घसीटे जाने के भी सबूत मिले.