मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया: वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाया चीन का पुतला - Tributes to the martyrs in Birsinghpur Pali

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही चीन का पुतला जलाया.

Umaria
Umaria

By

Published : Jun 20, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 5:33 PM IST

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के मार्गदर्शन और मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोनी के नेतृत्व में हॉस्पिटल चौराहे के पास समस्त कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी.

वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

भाजपा नेताओं ने कहा कि 'आज इस दुख की घड़ी में सभी शोकाकुल परिवार के साथ भारत का एक-एक जवान उनके साथ है. चीन-चीनी मुर्दाबाद के नारों के साथ सभी लोगों ने चीनी उत्पादों का कभी प्रयोग न करने का संकल्प लेते हुए चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की बात कही. साथ ही सभी ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान चीन के पुतले के साथ चीन निर्मित वस्तुओं की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय, सांसद प्रतिनिधि सरजू अग्रवाल, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, उपाध्यक्ष जितेंद्र जगवानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पालीवाल, बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक गोपाल वासवानी, बृजेश उपाध्याय, प्रदीप सोनकर, रत्नाकर सिंह, लल्ली यादव, श्रीधर राव, नंदलाल प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 20, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details