उमरिया। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. बिरसिंहपुर पाली में भाजपा ने 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर वार्ड नं 1 में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. साथ ही वार्डवासियों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए.
उमरिया: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क-सैनेटाइजर - बिरसिंहपुर पाली
बिरसिंहपुर पाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. साथ ही भोले नाथ की पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की गई. पढ़िए पूरी खबर..
![उमरिया: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क-सैनेटाइजर BJP distributed mask and sanitizer on Prime Minister's birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:24:19:1600343659-mp-umr-mpc10158-tapas-gupta-17092020172320-1709f-1600343600-194.jpg)
भाजपा ने बांटे मास्क और सेनेटाइजर
वार्ड नं 2 स्थिति कुटिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोले नाथ की पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घ आयु की कामना की. साथ ही भगवान से कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई. जिसके बाद फल वितरण कर पाली विश्राम गृह में केक भी काटा गया.