उमरिया। उमरिया के बिरसिंहपुर पाली पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी युवक के पास से 55 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की है.
उमरिया : अवैध शराब का कारोबार करने वाला युवक गिरफ्तार, 55 लीटर शराब जब्त
उमरिया के बिरसिंहपुर पाली पुलिस ने 55 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जो वर्तमान समय में शराब माफिया के नाम से चर्चित है.
अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक अजय सोनी उमरिया से पाली की तरफ भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से अज्जू को 55 लीटर देशी और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि अजय शराब माफिया के नाम से चर्चित है. जिसे पुलिस ने कई बार हिदायत भी दी थी.
Last Updated : May 11, 2020, 7:06 PM IST