उमरिया।भारतीय मजदूर संघ ने कलेक्टर उमरिया को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया है. उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण लाखों मजदूर अपने रोजगार खोकर (गंवाकर) अपने कार्य स्थल में अपने मूल स्थानों को पलायन किया है. भारतीय मजदूर संघ की पहल पर केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए स्वास्थ्य व खाद्य तथा रोजगार सृजन के लिए भारी मात्रा में राज्यों को धन आवंटित किया है किन्तु क्रियान्यवन स्तर पर इसका लाभ मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है.
लाखों श्रमिकों के खाते में राशि हस्तांतरण नहीं हुई है. मनरेगा कार्ड पंजीयन नहीं हुए हैं, स्वास्थ सुविधा नहीं मिली है. उन्होने मांग की है कि समस्त मजदूरों को आजीविका चलाने के लिए उनको पूर्ण रोजगार दिया जाए. समस्त कारखानों 50 प्रतिशत के स्थान पर 100 प्रतिशत खोला जाए. पूर्ण रूप से उन्हें सेवा में रखा जाए. लॉकडाउन की अवधि के पश्चात् श्रमिकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है उसका तत्काल भुक्तान किया जाए.