उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत में मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (MP forest minister Vijay Shah) ने भारत माता चित्र पर माल्यार्पण कर की. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने वन मंत्री का स्वागत किया. वनमंत्री विजय शाह ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बीहड़ और दूरस्थ स्थानों में कार्यरत वन श्रमिक एवं सुरक्षाकर्मियों को दैनिक जीवन की कई सामग्रियां प्रदान की.
वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु सरकार की पहल: वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह की शुरुआत करते हुए वन मंत्री ने कहा मध्यप्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति कई जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु ठोस कदम भी उठाए जा रहे है. वन मंत्री ने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश में प्रदेश एवं भारत सरकार के अथक प्रयास से चीतों को लाकर उनकी नए बसाहट के प्रयास किए जा रहे हैं.