उमरिया।बुधवार की सुबह बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में स्थित एक रिसोर्ट में हड़कंप तब मच गया जब पता चला कि रिसोर्ट के एक एरिया में वनराज स्वयं बैठे हुए हैं. देखा गया कि रिसोर्ट के पास ही वनराज ने एक कैटल किल किया है और अब रिसोर्ट में आराम फरमा रहे हैं. उनका जब मूड होगा तो शिकार का फिर से लुत्फ उठाएंगे. रिसोर्ट प्रबंधन ने भी वनराज को डिस्टर्ब नहीं कर रहा, कोरोना काल में पर्यटक न सही तो वनराज ही सही.
बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन ने आगामी आदेश तक बांधवगढ़ नेशनल पार्क में सफारी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बीच नेशनल पार्क में सफारी से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधियां नहीं होंगी. बुकिंग काउंटर बंद कर दिए गए हैं. कोर और बफर जोन के सभी गेटों से वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पार्क प्रबंधन ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. अप्रैल माह के प्रारंभ होने के साथ ही पार्क में गतिविधियां धीमी पड़ने लगी थीं.