उमरिया।बांधवगढ टाइगर रिजर्व की एसडीओ रैंक की फीमेल डॉग बैली की मौत हो गई है. जिले मे लंबे समय तक अपनी सूझबूझ से आपराधिक मामलों के खुलासों मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मादा डॉग बैली का शनिवार को स्थानीय पुलिस लाईन परिसर मे राजकीय सम्मान के सांथ अंतिम संस्कार किया गया, इस अवसर पर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक विवेक सिंह, अनुविभागीय अधिकारी दिलीप कुमार मराठा, फते सिंह निनामा सहित वन विभाग तथा पुलिस के कई अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी बैली की तबीयत: प्रभारी रंजन सिंह परिहार ने बताया कि "बीते गुरूवार को पार्क में शिकार के प्रकरण का मुआयना करने के दौरान ही अचानक बैली की तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे तत्काल उमरिया लाया गया था. जांच मे शरीर का तापमान अधिक पाए जाने पर मादा डॉग को आवश्यक दवायें, ड्रिप आदि दी गई, लेकिन उसके स्वास्थ्य मे सुधार नहीं हो सका. मौत के बाद बैली के शव का पोस्टमार्टम जबलपुर में कराया गया, जहां से वापस आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया."