उमरिया।पर्यटक अपने गाइड को साथ लेकर बांधवगढ़ घूम रहे थे और बाघ देखने के लिए उत्सुक थे. थोड़ी देर में कॉल आनी शुरू हुई तो पता लगा कि वह काफी दूर से आ रही थी. कॉल का पीछा करते-करते गाइड गाड़ी वहां से ले गया लेकिन थोड़ी दूर ही गए थे कि अलार्म कॉल सुनाई देने लगा. तभी रोड के किनारे गाइड ने देखा कि कोई बिल्ली जैसा जानवर दिख रहा है. वह जानवर भी पेड़ के तने के पास पत्तियों में दुबका हुआ था और कुछ ठीक से समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या है ?
बाघ न मिलने का अफसोस खत्म :तभी एक वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और पर्यटकों ने अपना - अपना कैमरा निकाला और बिना कोई आवाज किये उसके फोटोग्राफ लेने लगे. थोड़ी ही देर में वहां दूसरी गाड़ी आई और वह बिल्ली जैसा प्राणी मौका देखकर वहां से दूर चला गया. इस बीच उस एक्सपर्ट और कई पर्यटकों ने बहुत सी फोटो खींच ली थी और जब जूम करके देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. सुबह से बाघ ना देख पाने का सारा अफसोस गायब हो गया. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और पर्यटकों ने अपने कैमरे में जो तस्वीर ली थी, वह दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली रस्टी स्पॉटेड कैट की थी.