उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का नाम सुनते ही बाघों की तस्वीर मन में छप जाती है. बाघों की संख्या के कारण मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट कहलाता है. बांधवगढ़ एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार बाघ नहीं बल्कि प्रोजेक्ट बारहसिंगा के रूप में बारहसिंगा की घर वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है. मध्यप्रदेश ने जैसे बाघों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में काम करके पूरे विश्वभर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वैसे ही प्रदेश सरकार की प्रोजेक्ट बारहसिंगा भी एक महत्वपूर्ण योजना है. कान्हा से बारहसिंगा बांधवगढ़ लाए जाने की योजना को मूर्त रूप दिया जा चुका है, सिर्फ शिफ्टिंग होना बाकी है.
बारहसिंग को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शिफ्टिंग: बहुत पहले एक ऐसा समय भी था जब बारहसिंगा की यह प्रजाति कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में सिर्फ 66 की संख्या में बचे थी. लेकिन प्रोजक्ट बारहसिंगा के तहत बेहतरीन संरक्षण और संवर्धन की बदौलत आज कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में 1 हजार से ज्यादा बारहसिंगा मौजूद हैं. अब NTCA से अनुमोदित बोमा कैथरीन तकनीकी से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बारहसिंगा बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान आज रविवार को लाए जाएंगे. आपको बता दें कि बोमा कैप्चरिंग तकनीकी अफ्रीका में काफी लोकप्रिय है. इस तकनीकी में फनल जैसे बाड़ के माध्यम से वन्यजीवों का पीछा कर एक बड़े बाड़े में पहुंचाया जाता हैं. इसे अपारदर्शी बनाने के लिए घास की चटाई और हरे रंग के जाल से ढंका जाता है. इस पूरे सिस्टम को एक बड़े वाहन में रखकर परिवहन किया जाता है.