उमरिया। पिछले 3 से 4 वर्ष में जंगली हाथियों ने काफी हद तक परेशान किया है, आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना, जानमाल का नुकसान की समस्या से जूझ रहे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब एलीफेंट फील्ड स्टेशन बनाया जाएगा. मध्यप्रदेश के वन विभाग ने यह काम वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया को सौंपा है. इसके लिए वाइल्ड लाइफ ट्रास्ट ऑफ इंडिया ने बांधवगढ़ में काम भी शुरू कर दिया है. पिछले दिनों वाइल्ड लाइफ ट्रास्ट ऑफ इंडिया के स्टेट हेड डॉ राजेन्द्र मिश्रा ने बांधवगढ़ का दौरा भी किया था.
एलीफेंट फील्ड स्टेशन जंगल में फैले जंगली हाथियों की लेगा पूरी जानकारी: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ बीएस अन्नागेरी ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एलीफेंट फील्ड स्टेशन बनने से "वाइल्ड लाइफ ट्रास्ट ऑफ इंडिया" हाथियों के द्वारा होने वाली समस्या पर नजर रख निराकरण के प्रयास शुरू कर देगा. समस्या को कम से कमतर कर खत्म करने की दिशा में यह कार्य करेगा. जिससे कोई अप्रिय या बड़ी घटना न हो, इसके लिए लगातार काम होगा. जिससे बांधवगढ़ के जंगल के आसपास बसे गांवो के रहवासियों को सुरिक्षत किया जा सके. एलीफेंट फील्ड स्टेशन जंगल में फैले जंगली हाथियों के झुंड व उनकी लोकेशन की पूरी जानकारी भी फील्ड स्टेशन में रहेगी. हाथियों का मूवमेंट कहां है और क्या समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, साथ ही हाथियों से होने वाली समस्या को कैसे ठीक किया जा सकता है, इसकी योजना पर तुरंत काम शुरू हो सकेगा. हाथियों के मूवमेंट को रोकने या उनके खतरे से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन भी फील्ड स्टेशन में उपलब्ध रहेंगे.