उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार बर्ड सर्वे होगा. शुक्रवार से दो दिवसीय बर्ड सर्वे के लिए 13 राज्यों से 80 वायलेटियर्स बांधवगढ टाइगर रिजर्व पहुंचे हैं. जहां 44 स्थानों में ई-बर्ड एप के माध्यम से सर्वे होगा. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए ही नहीं बल्कि अलग-अलग समय पर पशु और पक्षियों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां कई अलग-अलग तरह के पक्षी पाए जाते हैं. इस सर्वे के माध्यम से अब पता चल पाएगा कि बांधवगढ़ में कितने पक्षी मौजूद हैं.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बर्ड सर्वे:आपको बता दें की बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिजर्व में आज से पक्षियों का सर्वे शुरू हो गया है. दो दिवसीय सर्वे के लिए दूसरे प्रदेशों से सर्वे टीम बांधवगढ टाइगर रिजर्व पहुंच गई है. 5 और 6 जनवरी को बांधवगढ टाइगर रिजर्व में टीम 44 जगहों पर ऐप के माध्यम से सर्वे का कार्य करेगी. ताकि यहां पक्षियों की संख्या और प्रजातियां प्रबंधन के सामने आ सके. आपको बता दे की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बर्ड सर्वे पहली बार हो रहा है. प्रबंधन एनजीओ के साथ मिलकर सर्वे कर रही है. वहीं सर्वे टीम पक्षियों का रिकार्ड ऐप में दर्ज करेगी.
44 स्थानों पर 80 सदस्य करेंगे सर्वे: जानकारी के अनुसार बांधवगढ टाइगर रिजर्व में पहली बार हो रहे बर्ड सर्वे के लिए प्रबंधन ने तैयारियां कर रखी है. साथ ही साथ देश के 13 प्रदेशों से 80 लोगों की सर्वे टीम बांधवगढ टाइगर रिजर्व पहुंची है. जहां टाइगर रिजर्व के 44 स्थानों में टीम के 80 सदस्य सर्वे करेंगे. ई बर्ड ऐप में पक्षियों की फोटो लोकेशन और अन्य जानकारियां दर्ज करेंगे. वहीं सात जनवरी को पक्षियों की प्रजातियां और संख्या आ सकती है.