उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. 26 अप्रैल 2021 से कोरोना संक्रमण के चलते टाइगर रिजर्व को पर्यटन के लिए बंद किया गया था. पर्यटन प्रारंभ करने से पहले जिला आपदा प्रबंधन समिति ने कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकाल का पालन करने पर्यटकों, जिप्सी चालकों, गाइड और स्टाफ से टीकाकरण तथा कोविड-19 से प्रभावित न होने संबंधी प्रमाण-पत्र प्राप्त करने और होटल रिसोर्ट्स को 50 प्रतिशत क्षमता के तहत संधारित करने का निर्णय लिया गया.
- कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन
बांधवगढ़ के क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम ने ताला स्थित ईको सेंटर में सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ पर्यटन प्रारंभ करने के संबंध में बैठक ली. जिसमें शासन से आए दिशा-निर्देशों, जिला आपदा प्रबंधन समिति के निर्णयों से समस्त हितधारकों को अवगत कराया. सभी को यह निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने स्तर से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने संबंधी सभी सावधानियां बरतें, ताकि किसी भी कारण से संक्रमण पर्यटकों से स्थानीय हितधारकों और स्थानीय हितधारकों से पर्यटकों में न फैल सके. पार्क प्रबंधन ने इसके लिए बुकिंग काउंटर, सभी गेटों, इंटरप्रिटेशन सेंटर, सोवेनियर शाॅप, सेंटर पाइंट और शौचालय में सामाजिक दूरी बनाए रखने, साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.