उमरिया। बांधवगढ़ में पिछले महीने की 18 तारीख को हुई, सोलो बाघिन 42 और उसके दो शावकों की संदिग्ध मौत के मामले में अब पार्क प्रबंधन ने इनाम की घोषणा कर दी है. वन विभाग ने शिकारियों को पकड़वाने वालों को 25 हजार का नगद इनाम देने की घोषणा की है. इससे स्पष्ट हो गया है कि अब पार्क प्रबंधन ने मान लिया है कि महामन में बाघिन 42 का शिकार हुआ था. यहां खास बात यह है कि शेष दो शावकों का भी अभी पता नहीं चल पा रहा है. इन दो शावकों की तलाश भी पार्क प्रबंधन लगातार कर रहा है पर उन्हें अभी तक तलाशा नहीं जा सका है.
हाथ पर हाथ रखे बैठा वन विभाग
सोलो बाघिन की मौत ने वन्य प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया, वहीं उसके दो शावकों का न मिलना कहीं न कहीं विभाग की निष्क्रियता की ओर संकेत कर रहा हैं. विभाग बाघिन की मौत और गायब हुए शावकों को लेकर मीडिया से लगातार दूरी बनाये हुए है, जबकि बांधवगढ़ क्षेत्र में लगे ईनामी पोस्टरों से साफ जाहिर है कि लगातार बांधवगढ़ के बाघों का शिकार हुआ है. विभाग ने कुछ दिन पहले धमोखर और परासी में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें शिकारियों की सूचना देने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है, लेकिन समझ से परे यह है कि यही बात प्रबंधन के आला अधिकारी मीडिया के सामने रखने में संकोच क्यों कर रहें हैं.