मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांधवगढ़ में बाघिन के शिकारियों की जानकारी देने पर मिलेगा 25 हजार रुपए का इनाम - Bandhavgarh

उमरिया के बांधवगढ़ में हुई बाघिन और उसके बच्चे की मौत के मामले में वन विभाग प्रबंधन ने शिकारियों को पकड़वाने वालों को 25 हजार का नगद इनाम देने की घोषणा की है.

Umaria
बांधवगढ़ में बाघिन की मौत

By

Published : Nov 22, 2020, 11:52 AM IST

उमरिया। बांधवगढ़ में पिछले महीने की 18 तारीख को हुई, सोलो बाघिन 42 और उसके दो शावकों की संदिग्ध मौत के मामले में अब पार्क प्रबंधन ने इनाम की घोषणा कर दी है. वन विभाग ने शिकारियों को पकड़वाने वालों को 25 हजार का नगद इनाम देने की घोषणा की है. इससे स्पष्ट हो गया है कि अब पार्क प्रबंधन ने मान लिया है कि महामन में बाघिन 42 का शिकार हुआ था. यहां खास बात यह है कि शेष दो शावकों का भी अभी पता नहीं चल पा रहा है. इन दो शावकों की तलाश भी पार्क प्रबंधन लगातार कर रहा है पर उन्हें अभी तक तलाशा नहीं जा सका है.

हाथ पर हाथ रखे बैठा वन विभाग

सोलो बाघिन की मौत ने वन्य प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया, वहीं उसके दो शावकों का न मिलना कहीं न कहीं विभाग की निष्क्रियता की ओर संकेत कर रहा हैं. विभाग बाघिन की मौत और गायब हुए शावकों को लेकर मीडिया से लगातार दूरी बनाये हुए है, जबकि बांधवगढ़ क्षेत्र में लगे ईनामी पोस्टरों से साफ जाहिर है कि लगातार बांधवगढ़ के बाघों का शिकार हुआ है. विभाग ने कुछ दिन पहले धमोखर और परासी में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें शिकारियों की सूचना देने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है, लेकिन समझ से परे यह है कि यही बात प्रबंधन के आला अधिकारी मीडिया के सामने रखने में संकोच क्यों कर रहें हैं.

मामला साफ है कि बाघों और वन्य जीवों की सुरक्षा नौसिखिये के हाथों में है, जिससे लगातार वन्य जीवों का शिकार किया जा रहा है. अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं कि बाघ स्टेट का दर्जा दिलाने वाला बांधवगढ़ कई और बाघों को खो देगा.

वन मंत्री ने लगाई फटकार

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बांधवगढ़ में हुई बाघों की मौत के बाद बांधवगढ़ पहुंचे, वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने अधिकारियों की बैठक लेकर बाघों की मौत का कारण पूछा, जिसके जवाब में अधिकारी एक दूसरे की बगलें झांकते रहे. जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री ने सभी को चेता दिया है कि 'बांधवगढ़ के लिए यह बेहद शर्मनाक है कि करोड़ों रुपये सरकार द्वारा खर्च करने के बाद भी वन्य जीव सुरक्षित नहीं हैं. इन सभी मामलों की जांच कराई जाएगी, और जो भी इसमें दोषी पाया गया, उसके ऊपर कड़ा रुख सरकार अख्तियार करेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details