मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bandhavgarh पर्यटक हुए फास्ट फूड की जगह सफेद कुम्हड़े और उड़द दाल की बड़ी के मुरीद - कई मशालों से करते हैं तैयार बड़ी

बांधवगढ़ में पर्यटकों (Bandhavgarh tourists) को चाउमीन, मोमोज, बर्गर और पिज्जा की जगह सफेद कुम्हड़े और उड़द दाल की बड़ी पसंद (white pumpkin badi) आ रही हैं. बांधवगढ़ आने वाले पर्यटक कुम्हड़ा की बड़ी की न सिर्फ पूछ-परख करते हैं बल्कि वे उसे खरीदकर भी ले जाते हैं. आदिवासी जिले की महिलाएं अगहन के महीने में बड़ी तैयार करती हैं और इसका कारोबार भी करती हैं. इससे अच्छी खासी आय महिलाओं को प्राप्त हो जाती है.

Bandhavgarh tourists
सफेद कुम्हड़े और उड़द दाल की बड़ी के मुरीद

By

Published : Dec 21, 2022, 4:17 PM IST

उमरिया।माधुरी सिंह ने बताया कि उनके गांव की कई महिलाएं अगहन के पूरे महीने में बड़ी तैयार करती हैं और फिर उसे पैक करके बेचती हैं. इससे उन्हें अच्छी-खासी कमाई भी हो जाती है. इस काम में ग्रामीण क्षेत्र की कई महिलाएं जुटी हुई हैं. चूंकि यह बड़ी मेहनत भरी प्रक्रिया से तैयार होती है तो लोग इसे बना बनाया खरीदना पसंद करने लगे हैं. फेद कुम्हड़ा से तैयार होने वाली बड़ी में तेज मसालों का उपयोग किया जाता है.

कई मशालों से करते हैं तैयार :माधुरी सिंह ने बताया कि इसमें उड़द की दाल, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, हींग सहित बहुत से मसाले डालकर बड़ी तैयार की जाती है. अदरक, लहसुन, हींग, हरी मिर्च, जैसे औषधीय मसालों का उपयोग होने के कारण बड़ी सर्दी के मौसम में दवा का काम करती है. डॉ. सदानन्द जोशी बताते हैं कि कुम्हड़ा बड़ी के उपयोग से खून पतला होता है और कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी कम हो जाती है. गर्म तासीर होने के कारण सर्दी में होने वाली व्याधियों से यह रक्षा करती है.

सफेद कुम्हड़े और उड़द दाल की बड़ी के मुरीद

बांधवगढ़ टाइगर सफारी में Actress Raveena Tondon ने देखा 'बजरंग'

सफेद कुम्हड़ा से होती है तैयार :पेठा, कद्दू से थोड़ा छोटा सफेद रंग का फल होता है. इसके कच्चे फल से सब्जी और पके हुए फल से हलवा और पेठा मिठाई (मुरब्बा) बनाई जाती है. इसका लेटिन नाम बेनिनकासा हिष्पिड़ा है. डॉ. सदानन्द जोशी बताते हैं कि कुम्हड़ा पोषक तत्वों का खजाना है. इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, आयरन, जिंक बहुत से तत्व पाए जाते हैं. आयुर्वेद में भी इसके बेहद उपयोगी होने की बात कही गई है. इससे बनी सब्जी बीमार व्यक्ति को भी खाने के लिए दी जा सकती है, क्योंकि यह एक हल्का आहार होता है, जो आसानी से पच जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details