उमरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें पर बीजेपी ने सेवा सप्ताह अभियान मनाने की शुरुआत की है. सोमवार से आयोजित होने वाले सेवा सप्ताह में आज बांधवगढ़ विधानसभा के युवा विधायक शिवनारायण सिंह ने साईं मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा सप्ताह की शुरुआत की है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर बांधवगढ़ विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 70 की संख्या में सेवा कार्य किए जाएगे. बीजेपी के सभी अनुषांगिक संगठन आयोजन में जुटेंगे. सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे और कोरोना को मात दे चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेशन की व्यवस्था करेंगे.
उमरियाः बीजेपी विधायक ने स्वच्छता अभियान शुरु किया सेवा सप्ताह अभियान - Bandhavgarh Assembly begins service week
उमरिया जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर सोमवार से आयोजित होने वाले सेवा सप्ताह में आज बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय बीजेपी विधायक शिवनारायण सिंह ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा सप्ताह की शुरुआत की.
![उमरियाः बीजेपी विधायक ने स्वच्छता अभियान शुरु किया सेवा सप्ताह अभियान umaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8793295-1086-8793295-1600063533538.jpg)
बीजेपी विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सामरिक, आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ हुआ है. उनके अदम्य राजनीतिक साहस के साथ लिए गए निर्णयों ने अतीत की भूलों को सुधारकर एक राष्ट्र-श्रेष्ठ राष्ट्र की परिकल्पना को मूर्तरूप देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गांव, गरीब, किसान, मजदूर तक आवास, बिजली, शौंचालय, बैंक खाते जैसी तमाम सुविधाऐं पहुँचाकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम किया है.
विधायक ने आगे कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णयों और व्यक्तित्व पर वेबिनार के माध्यम से बुद्धिजीवियों सहित विभिन्न वर्गों के बीच चर्चा की जाएगी. उन्होने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर पार्टी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुऐ सेवा को ही संगठन मानकर प्रत्येक मण्डल में कम से कम 70 की संख्या के साथ सेवा कार्यों को करेंगे.