उमरिया। बिरसिंहपुर पाली नगर पालिका का वार्ड नंबर चार, जहां सरकार के विकास के दावे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. यदि आपके मन मे कौतुहुल हो कि क्या नगरीय क्षेत्र की स्थिति भी इतनी दयनीय होती होगी, तो एक बार बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर चार के बारे में एक बार जरूर जान लें. इस बस्ती में लगभग 40 बैगा परिवार निवास करते हैं, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी ये लोग वंचित है. देश की सबसे पिछड़ी हुई और विलुप्त होती कगार पर सरक रही बैगा जनजाति के ये 40 परिवार यहां आज भी दसको पुरानी शैली का जीवन जीने को मजबूर हैं.
बस्ती तक पहुंचने वाला मार्ग ऊबड़ खाबड़ व दुर्गम है. रात के अंधेरे में वार्ड से बाहर निकलना या वार्ड में आना काफी मुश्किल भरा काम है. वैसे तो चार कंधो का सहारा जीवन की अंतिम यात्रा में लेना पड़ता है, पर इस वार्ड में बिना चार कंधो के कोई बीमार अस्पताल तक नहीं पहुंच पाता. क्यों की इस बस्ती तक पगड़ंडी के अलावा कोई पक्की सड़क ही नहीं है. बरसात में तो घरों से निकलना असंभव हो जाता है, यही कारण की ईलाज के अभाव में यहां कई प्रसूताओ ने दम तोड़ दिया है.
बस्ती के कई घरों में नही पहुंची बिजली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) लांच की थी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत घर घर बिजली देने का प्लान बनाया, लेकिन दिल्ली और भोपाल में बनी ये योजनाए सायद यहां पहुच ही नहीं पाई. बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर चार की बैगा बस्ती में आज भी पढ़ने के लिए बेटियों को चिमनी का सहारा लेना पड़ रहा है.
नहीं मिला PM आवास योजना का लाभ
एक गरीब की आस रोटी, कपड़ा और मकान से ज्यादा और क्या होगी. लेकिन बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नम्बर 04 की बैगा बस्ती के लोगों के लिए यह भी दूर की कैड़ी है. दिनभर की मेहनत मजदूरी से थक जब यहां के लोग घर पहुचते हैं को सुकून की नीद के लिए इनके पास इनकी झोपड़ी के शिवा कुछ भी नहीं होता. क्योकी यहां के 40 परिवारों में से केवल एक ही परिवारक को अभी तक प्रधानमंत्री की आवास योजना का लाभ मिल पाया है. ऐसे में बाकी के परिवार सालों से ठंडी,गर्मी और बरसात की मार झेल रहे हैं.
स्कूल और आगनबाड़ी भी काफी दूर
बैगा बस्ती से आंगनबाड़ी और विद्यालय काफी दूर हैं. आंगनबाड़ी की दूरी काफी होने के कारण बच्चे आंगनबाड़ी नहीं जा पाते. साथ ही महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की चल रही तमाम योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता. दुर्गम पहुंच मार्ग होने के कारण यहां के बच्चे कई बार तो स्कूल तर नहीं पहुंच पाते.
बिना सुविधाओं के टैक्स की मार