उमरिया।जिले के पाली नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही की सड़क बन रही है. करीब 3 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सड़क एक तरफ से बन रही है तो दूसरी ओर से उखड़ रही है. नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड एक से तीन और वार्ड एक से चार को जोड़ने वाली पक्की सड़क करीब सवा 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है. आरोप है कि ठेकेदार निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख रहा. करोड़ों की यह सड़क एक तरफ से बन रही है तो दूसरे तरफ से उखड़ रही है. जिसमें नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों समेत यहां के इंजीनियर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.
सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, घटिया निर्माण के आरोपों पर अधिकारियों ने पल्ला झाड़ा - bad condition of roads in umaria
उमरिया के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड एक से तीन और वार्ड एक से चार को जोड़ने वाली पक्की सड़क करीब सवा 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है. आरोप है कि ठेकेदार सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहा. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है.
सड़क निर्माण कार्य में यह बात भी सामने आई है कि नगर पालिका प्रशासन के द्वारा फॉरेस्ट विभाग के बिना अनुमति लिए राशि आवंटित हुई. साथ ही निर्माण कार्य का ठेका भी जारी कर दिया गया. जिसके चलते कुछ हिस्सों में अब निर्माण कार्य पर रोक भी लग चुकी है. जाहिर है ऐसे हालात में बरसात के समय लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ेंगी.
नगर पालिका के उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान ने बताया कि खराब गुणवत्ता का कार्य किये जाने की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन कार्रवाई दिखावा साबित हुई. वही नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल ने खुद निरीक्षण कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मामले में सीएमओ आभा त्रिपाठी ने कहा कि फॉरेस्ट की भूमि में सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रयास जारी है. खराब गुणवत्ता के काम के आरोंपो को अधिकारी ने सिरे से नकार दिया.