उमरिया। नेशनल वाइल्ड लाइफ डे यानि 4 सितंबर को बांधवंगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया स्थित वन ग्राम बदरेहल में वन्य जीव प्रकृति पर्यावरण संरक्षण जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पार्क प्रबंधन एवं गाइड फॉर वाइल्ड लाइफ सोसायटी के संयुक्क्त तत्वाधान में किया गया. कार्यक्रम में वनवासी और आदिवासी समाज के लोगों के साथ वन्य जीव विशेषज्ञ नरेंद्र देव बगड़िया, समाजसेवी संतोष कुमार द्विवेदी, रंगकर्मी दीपम दर्दवंशी, परिक्षेत्र अधिकारी धमोखर विजय शंकर, परिक्षेत्र सहायक तिहाड़ सिंह, वनरक्षक चंद्रभान समेत ईको विकास समिति के अध्यक्ष मंतन बैगा ने हिस्सा लिया.
उमरिया: नेशनल वाइल्ड लाइफ डे पर पर्यावरण सरंक्षण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन - Park management
उमरिया जिले के बांधवंगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया स्थित वन ग्राम बदरेहल में नेशनल वाइल्ड लाइफ डे पर वन्य जीव प्रकृति पर्यावरण सरंक्षण जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत वन्य जीव संरक्षण संकल्प पत्र को सामूहिक रूप से वाचन कर दी गई. आयोजन को संबोधित करते हुए संयोजक नरेंद्र बगड़िया ने कहा कि पर्यावरण प्रकृति की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. सामाजिक कार्यकर्ता संतोष द्विवेदी ने कहा कि प्रकृति ने हमको बहुत कुछ दिया है और इसका संरक्षण मानव जीवन का अस्तित्व बनाये रखने के लिए बहुत जरूरी है.
आयोजन को रंगकर्मी दीपम दर्दवंशी और पत्रकार अरुण त्रिपाठी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के आखिर में वन परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्ताव ने मौजूद ग्रामीणों को वन एवं वन्य जीवों को हानि न पहुंचाने के साथ-साथ वनों में होने वाली किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी पार्क प्रबंधन को देने की अपील की.