मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया में लोगों से रात 9 बजे दीया-मोमबत्ती जलाने की अपील - एमपी न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को हराने के लिए देशवासियों से आज 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करने का आह्वान किया है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए संजय गांधी बिजली विभाग परियोजना के मुख्य अभियंता व्हीके कैथवार ने अपने परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है.

At Umaria,
उमरिया में लोगों से

By

Published : Apr 5, 2020, 5:55 PM IST

उमरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को हराने के लिए देशवासियों से आज 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करने का आह्वान किया है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए संजय गांधी बिजली विभाग परियोजना के मुख्य अभियंता व्हीके कैथवार ने अपने परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

उमरिया के लोगों से अपील

बताया गया कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी लोग अपने घरों की सिर्फ लाइटें ही बंद करें. इसके अतिरिक्त बिजली से चलने वाले उपकरण जैसे- टीवी, एसी, फ्रिज, पंखे आदि ना बंद किये जाएं. केवल घरों की रोशनी ही बंद की जाए. इस बारे में बीजेपी के जिला महामंत्री दिलीप पांडेय ने भी सभी से अपील करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details