उमरिया।जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व सहायता समूह आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं. समूह की महिलाएं बचत राशि एवं आजीविका मिशन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि से स्थानीय स्तर पर छोटे- छोटे व्यवसाय के माध्यम से परिवार का संचालन कर रही है.
आरती समूह की महिलाओं ने आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ाया कदम - आरती समूह की महिला
समूह की महिलाएं बचत राशि एवं आजीविका मिशन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि से स्थानीय स्तर पर छोटे- छोटे व्यवसाय के माध्यम से परिवार का संचालन कर रही हैं.
जिले में ग्राम किरनताल में आरती समूह की महिलाओं ने वर्ष 2018 में सीआरपी ड्राईव की महिलाओं से प्रेरित होकर समूह का गठन किया था. महिलाओं ने नियमित बचत के साथ ही आपस में बैठक कर एक दूसरे का सहयोग देना प्रारंभ किया. आजीविका मिशन द्वारा आरती स्व सहायता समूह को 13 हजार रूपये का चक्रीय कोष , 10 हजार रूपये का सीएलएफ फंडा और 40 हजार रूपये सीआईएफ फंड में उपलब्ध कराए.
समूह की अध्यक्ष गोमती सिंह ने बताया कि हमारे समूह में 13 महिलाएं हैं. समूह के पास बचत राशि 95 हजार रूपये है. इस राशि का महिलाएं समय-समय पर अपना व्यवसाय करने के लिए ऋण लेती है. और लाभ प्राप्त होने पर उसे अदा कर देती है. समूह की सभी महिलाओं ने सब्जी विक्रय, मनिहारी, किराना, सब्जी उत्पादन जैसी गतिविधियां प्रारंभ की है. इससे इन महिलाओं को 200 से 300 रूपये तक की रोज की आय प्राप्त हो रही हैं. अब महिलाएं सामाजिक निर्णयों में भी अपनी भूमिका निभा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए गए अभियान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आरती समूह की महिलाओं द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.